Pen Drive को Bootable कैसे बनाये? – 2 आसान तरीक़े
How to make bootable pendrive for windows in hindi? अगर आप अपने कंप्यूटरऔर लैपटॉप में अपनी Pendrive से WindowInstall करना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपनी Pendrive को Bootable बनाना होगा, और आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की बूटेबल पेनड्राइव (Bootable Pendrive) कैसे बनाये? और आसानी से अपनी किसी भी Pen Drive को Bootable कैसे बनाये – 2 तरीके?

Guys अगर आप अपने computer / laptop / pc में कोई भी operating system install करना चाहते हो तो उसके लिए आपको एक Bootable CD/DVD या फिर एक USB Pendrive/Flash Drive की जरुरत होती है.
विंडो इनस्टॉल (Window Install) कैसे करें कंप्यूटर या लैपटॉप में? और कंप्यूटर में ड्राइवर इनस्टॉल (Driver Install) कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही detail से बताया हुआ है, और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Pen Drive को Bootable कैसे बनाये? – 2 आसान तरीक़े?
Pen Drive को Bootable कैसे बनाये? – 2 आसान तरीक़े
#1 Method: Using CMD
#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में command prompt को administrator mode में open कर ले.

#2: अब नीचे दिए गए commands को एक एक करके enter करे.
diskpart list disk select disk 1 (यहां पर आपको अपनी pendrive को select करना है.) clean create partition primary select partition 1 activate format fs=ntfs (अब 100% complete होने तक wait करे, उसके बाद next cmd enter करे.) assign exit


Now you are Done!
अब आपकी pendrive bootable हो चुकी है, अब आप जिस भी OS को install करना चाहते हो उसकी files को अपनी pendrive में copy कर ले.
अगर आपको cmd से pendrive को boot करने में कोई problem आ रही है, तो #2 method try कर सकते हो.
यह भी पढ़े: फ्री में Window 10 Activate कैसे करें (Without Product Key)
#2 Method: Using Bootable USB Software
#1: सबसे पहले आपको अपने computer (windows pc) में WinToBootic software डाउनलोड करके install करना है.
#2: then आपको software को open करना है, और अपनी pendrive को choose करना है फिर, Quick format पर mark करना है, और Droop Source पर क्लिक करके अपने OS (जिस भी os की आप bootable pendrive बनाना चाहते हो.) की ISO file को choose करना है.

#3: then आपको Do it! पर क्लिक करना है.

#4: अब आपकी Bootable process start हो जाएगी, जिसमे कुछ समय लग सकता है.


Bootable process complete होने के बाद Thanks पर क्लिक कर दे. NOW YOU ARE READY!
अब आपकी bootable pendrive ready हो चुकी है, अब आप आसानी से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में window install कर सकते हो.
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने किसी भी CD/DVD या फिर Pendrive/Flash Drive को Bootable बना सकते हो.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की बूटेबल पेनड्राइव (Bootable Pendrive) कैसे बनाये? और आसानी से अपनी किसी भी Pendrive को Bootable कैसे बनाये?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
The post Pen Drive को Bootable कैसे बनाये? – 2 आसान तरीक़े appeared first on FutureTricks.